Bihar Crime: एसटीएफ के हत्थे चढा कुख्यात बदमाश, 25 हजार का घोषित था ईनाम

एसटीएफ के हत्थे चढा कुख्यात बदमाश- फोटो : NEWS 4 NATION
N4N डेस्क: बिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. शातिर पिंटू राय नामक एक बदमाश शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ गया. उसपर 25 हजार का इनाम घोषित था. साथ ही वह जिले के टॉन-टेन अपराधियों की सूची में भी उसका नाम था.गिरफ्तार बदमाश पिंटू राय पटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शक्करपुर रहने वाला है. दबोचे गए पिंटू पर शाहपुर थाना क्षेत्र आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज है. पिंटू की काफी दिनों से पुलिस को तलाश थी. हर बार पुलिस को चकमा देकर भाग निकलता था. एसटीएफ की मदद से शातिर इनामी बदमाश को धर दबोचा गया. पिंटू का दियारा क्षेत्र में दबदबा रहा है.