bihar crime - रेलवे स्टेशन से पांच करोड़ की अफीम जब्त, एक्सप्रेस ट्रेन से हरियाणा ले जाने की तैयारी में थे तस्कर, चार गिरफ्तार
bihar crime - रेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 77 किलो अफीम जब्त किया है। बाजार में जब्त अफीम की कीमत पांच करोड़ बताई गई है। वहीं इस कार्रवाई के दौरान चार तस्करो को भी गिरफ्तार किया गया है।

Dehri - खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां डेहरी-ऑन-सोन रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने तस्करी के लिए ले जाया जा रहा 77 किलो से अधिक मादक पदार्थ अफीम बरामद किया है। बताया जाता है कि यह अफीम गया के शेरघाटी से डेहरी-ऑन-सोन रेलवे स्टेशन लाया गया था। जहां से गंगा-सतलुज एक्सप्रेस के माध्यम से इसे हरियाणा के अंबाला ले जाया जा रहा था। लेकिन तब तक RPF की नजर इस पर पड़ गई। चार बैग, एक ट्रॉली तथा एक झोला में इस सभी अफीम को रखा गया था। वही चार तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।
पकड़ा गया दो तस्कर शिवकुमार तथा धीरज गया जिले का, जबकि धर्मराज और हरेंद्र कुमार छपरा जिला का रहने वाले बताए जा रहा है। इतने भारी संख्या में अफीम बरामद होने से सनसनी फैल गई है। वहीं पकड़ा गया अफीम की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। पुलिस जिसकी जांच कर रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डेहरी स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर राम विलास राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की उैहरी स्टेशन से तस्कर भारी मात्रा में अफीम लेकर जाने वाले हैं। जिसके बाद टीम ने प्लेटफॉर्म पर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें प्लेटफार्म नंबर तीन पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति को बड़े बैगों के साथ दिखे। उनसे जब बैगों की जांच कराने को कहा गया, तो आनाकानी करने लगे। वहीं कड़ाई से बैंगों की जांच की गई तो उसमें अफीम भरा पाया गया। जब्त अफीम की कीमत पांच करोड़ बताई जा रही है।
रिपोर्ट- रंजन कुमार