Patna News: पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव, महज 12 घंटे में दो युवकों को ठोका, मौत से हड़कंप

Patna news: पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। अपराधियों ने महज 12 घंटे में दो स्थानों पर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। जिससे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।

गोलीबारी
अपराधियों का तांडव - फोटो : reporter

Patna News: राजधानी पटना में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज राजधानी पटना में सुबह सुबह एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी है। अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलाकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं महज 12 घंटे में यह दूसरी घटना है। इसके पहले अपराधियों ने खाजेकला थाना क्षेत्र में युवक को गोली मार कर फरार हो गए थे। 

अपराधियों ने युवक को मारी गोली 

दरअसल, पूरा मामला पटना सिटी इलाके के धनकी मोड़ के समीप का है। जहां अज्ञात अपराधियों द्वारा तड़के रविवार की सुबह 5 बजे एक युवक को गोली मारी गई है। घटना अगमकुंआ थाना क्षेत्र का है। जहां अज्ञात अपराधियों द्वारा युवक को बैक टू बैक गोलियां मारकर फरार हुए है। घटना की सूचना मिलते ही अगमकुंआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया है।

जांच में जुटी पुलिस 

घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ 2 पटना सिटी अतुलेश झा ने बताया कि घटना स्थल से कई खोखे बरामद किए गए हैं एफएसएल की टीम और मानवीय सूचना संकलन की जा रही है। घायल की पहचान करने का प्रयास जारी है। बता दें कि बिहार में इन दिनों बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है। बीती रात भी अपराधियों ने एक युवक बीच सड़क पर गोली मार दी। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। 

Nsmch
NIHER

बीच सड़क पर मारी गोली 

घायल युवक को आनन फानन में इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मामला खाजेकला थाना क्षेत्र के मोगलपुरा स्थित दुरूखी गली का है। जहां बाइक सवार अपराधियों ने मोहम्मद नन्हे पिता मोहम्मद हमीद नामक युवक को गोली मार दिया। घटना के बाद से अपराधी फरार हो गए है। वहीं घायल युवक को आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक के पैर में गोली लगी है। फिलहाल वो खतरे से बाहर बताया जा रहा है। हालांकि सूत्र बताते है कि जिस युवक को गोली मारी गयी है उसका व्यक्तित्व आपराधिक प्रवृत्ति का रहा है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुँच मामले की जांच में लगी हुई है।


पटना से अनिल और रजनीश की रिपोर्ट