Patna Crime - पटना में आपसी विवाद में दोस्तों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी

Patna Crime - आपसी विवाद में दोस्तों ने युवक को गोली मार दी, जिसके बाद फरार हो गए। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Patna Crime - पटना में आपसी विवाद में दोस्तों ने युवक को मार

Patna - नौबतपुर प्रखंड परिसर में रविवार की दोपहर आपसी विवाद में 25 वर्षीय युवक को उसके दोस्त ने गोली मार दी। दो गोली युवक के पेट में जा लगी। युवक मौके पर ही गिर पड़ा। आरोपी युवक मौका देख फरार हो गया। गोली चलने की आवाज से आसपास के मोहल्ले में हड़कंप मच गया। 

आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डाक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया।  गोली लगने से घायल की पहचान नौबतपुर थाने के आरोपूर निवासी सत्येंद्र सिंह का पुत्र विवेक कुमार के रूप हुई है। 

फुलवारी शरीफ के डीएसपी 2 दीपक कुमार ने कहा कि आरोपित की पहचान कर ली गई है। वह बकुआ का रहने वाला है और प्रखंड कार्यालय के समीप ही पूरे परिवार के साथ रहता है। फिलहाल वह फरार है। जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। शुरुआती जांच में घटना के पीछे के कारण आपसी विवाद है। घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद हुआ है।

Nsmch

Report - Sumit kumar

Editor's Picks