Bihar Crime News: जमीन विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग चाचा भतीजे को बीच सड़क पर मारी गोली, मचा हड़कंप

Bihar Crime News: बिहार के आरा में जमीनी विवाद में बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। अपराधियों ने बीच सड़क पर चाचा भतीजे को गोली मार दी है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

गोलीबारी
जमीनी विवाद में गोलीबारी - फोटो : reporter

Bihar Crime News:  बिहार में एक ओर जहां जमीन विवाद को खत्म करने के लिए जमीन सर्वे का काम चल रहा है वहीं दूसरी ओर आए दिन जमीन विवाद में कहीं ना कहीं हत्या और मारपीट की घटना सामने आ रही है। ताजा मामला आरा का है। जहां आरा के नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव स्थित शिव मंदिर के समीप मंगलवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर हथियारबंद बदमाश  ने दो युवकों को गोली मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। 

चाचा भतीजे को मारी गोली 

घटना के बाद आनन फानन में परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार ज़ख्मियों में नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव निवासी हरी किशुन का 35 वर्षीय पुत्र गजेंद्र कुमार एवं उसी गांव के निवासी सव.राम भवन सिंह का 38 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार शामिल है एवं दोनों रिश्ते में चाचा भतीजे लगते हैं। इनमें गजेंद्र कुमार को दाहिने हाथ में एवं सिंटू कुमार को दाहिने साइड कमर के पिछले हिस्से में गोली लगी है। घटना को लेकर गांव में आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।

6 माह से चल रहा था विवाद 

उधर घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार भगत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं। इधर गजेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी भाभी लीलावती देवी एवं भतीजे संजीत एवं सुजीत से 5 कट्ठा जमीन को लेकर 6 माह से विवाद चल रहा है। बीते वर्ष 25 दिसंबर को गजेंद्र कुमार की मां का देहांत हो गया था। उसी समय उसकी भाभी व भतीजे द्वारा हिस्सा मांगा जा रहा था तो उसने कहा था कि सभी को हिस्सा मिलेगा लेकिन इसे लेकर वह बराबर उसके साथ जबरन मारपीट भी करते थे। मंगलवार की सुबह उसी विवाद को लेकर संजीत द्वारा उसे के साथ मारपीट की गई और उसे दांत भी काटा गया। तभी उसने उसे थप्पड़ जड़ दिया था। जिसके बाद उसने बोला था कि मैं तुम्हें शाम तक मार दूंगा। मंगलवार की शाम जब वह गांव में ही स्थित शिव मंदिर के पास खड़ा होकर बातचीत कर रहा था। तभी संजीत और सुजीत कुमार वहां आए और संजीत कुमार अपने हाथ में लिए कट्टे से उसे गोली मार दी। जिसमें गोली उसके दाहिने हाथ में लग गई। 

पहले दी धमकी फिर ठोका 

वहीं जब वह भागने के क्रम में वह सिंटू कुमार पीछे छुपने लगा तो संजीत कुमार ने दोबारा फायरिंग के कर दी। जिसमें फायरिंग के दौरान सिंटू कुमार के दाहिने साइड कमर के पिछले हिस्से में गोली लग गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। वहीं दूसरी तरफ जख्मी गजेंद्र कुमार ने जमीनी विवाद को लेकर अपने भतीजे संजीत कुमार पर खुद को एवं सिंटू कुमार को गोली मारने का आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। वहीं इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ.विकाश सिंह ने बताया कि ज़ख्मियों में एक को दाहिने हाथ के एवं दूसरे को दाहिने साइड कमर के पिछले हिस्से के पास गोली लगी थी। ऑपरेशन कर दोनों का बुलेट निकाल दिया गया है और  दोनो मरीज की स्थिति बिल्कुल ठीक है। हालांकि उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

आरा से आशीष की रिपोर्ट