LATEST NEWS

Bihar News: मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर की हत्या, मचा हड़कंप

Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बाऱ फिर मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है।

प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
Criminals shot and killed a property dealer- फोटो : reporter

मुजफ्फरपुर में फिर बेखौफ अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं मामले की सूचना प्राप्त होते ही सदर थाना की पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल, पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के ठाकुर हाऊस के समीप का है। जहां देर रात सदर थाना क्षेत्र के पताही वार्ड संख्या 3 के निवासी रामकिशोर चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी अपनी बुलेट से यादव नगर चौक से पान खाकर वापस अपने घर को लौट रहे थे तभी अपराधियों ने ठाकुर हाऊस के पास उन्हें गोली मार दी।

जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौक़े से पहुंची और आनन फानन में राम किशोर चौधरी को अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई है। वहीं पूरे मामले को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks