Bihar News: पटना में अपराधियों का तांडव, बापू परीक्षा केंद्र के पास युवक को मारी गोली, मचा हड़कंप

Bihar News: राजधानी पटना में अब अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर देखने को मिल रहा है। अपराधी आपराधिक घटनाओं को सारेआम अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला बापू परीक्षा केंद्र के समीप का है। जहां एक युवक को गोली मारी गई है...

गोली मारी
युवक को ठोका - फोटो : reporter

Bihar News: राजधानी पटना में अपराध की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित बापू परीक्षा भवन के पीछे एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं इसके पहले पटना के पॉश इलाके बोरिंग रोड में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। लगातार हो रही अपराधिक घटनाएं अब पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।

जांच में जुटी पुलिस

वहीं घटना की सूचना मिलते ही अगमकुआं थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इसके साथ ही सिटी एसपी (पूर्वी) डॉ. के. रामदास भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय थाना पुलिस को त्वरित और विधिसम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया है।

क्या है मामला?

घटना 24 मई की रात की है जब बापू परीक्षा भवन परिसर के पीछे अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को निशाना बनाकर गोली चला दी। गोली लगते ही युवक मौके पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ अहम सुराग जुटाए हैं और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। सिटी एसपी डॉ. रामदास ने बताया कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

अपराधियों की तलाश जारी

फिलहाल इस गोलीकांड के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। सिटी एसपी ने बताया, “घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरी सतर्कता बरती जा रही है। दोषियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।” फिलहाल अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। 

पटना से रजनीश की रिपोर्ट