LATEST NEWS

Bihar Crime News: सीतामढ़ी में CSP संचालक के कनपटी पर पिस्टल सटा कर लाखों की लूट, इलाके में मचा हड़कंप

Bihar Crime News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। डीजीपी के अपराध रोकने के लिए किए गए सभी दावे फेल हो रहे हैं। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सीतामढ़ी का है।

लूट
सीएसपी संचालक से लाखों की लूट- फोटो : reporter

Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि ये आए दिन घट रहे आपराधिक वारदातों को देख साफ है। पुलिसिया कार्य शैली पर लगातार प्रश्न चिन्ह लगता दिख रहा है। ताजा मामला सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र का है। जहां सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े 220000 की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

कनपटी पर पिस्टल रखा और लूट लिए 

बताया जा रहा है कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा सीतामढ़ी मुख्य शाखा से सीएसपी संचालक हेमेंद्र कुमार सिंह पैसा लेकर अपने सीएसपी सेंटर के लिए जा रहे थे। जिस दौरान तीन नकाबपोश अपराधियों द्वारा मुख्य शाखा से ही पीछा करते हुए थाना क्षेत्र के भवदेपुर से रामनगर पथ में सुन सान जगह देख बाइक को धक्का मार कर गिरा दिया। जिसके बाद कनपटी पर पिस्टल सटाकर डिक्की की चाबी छीन राशि लूटकर भाग निकले।

जांच में जुटी पुलिस

मामले को लेकर सीएसपी संचालक ने तत्काल घटना की जानकारी रीगा थाना को दी जिसकी सूचना पर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जांच में जुटे। वहीं सदर डीएसपी रामकृष्ण एवं नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विनय प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उक्त घटना के लेकर संचालक से जानकारी ली। मामले को लेकर सदर डीएसपी रामकृष्ण ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना के सत्यापन को लेकर घटना स्तर पर पहुंच मामले में विक्टिम से जानकारी ली जा रही है। जिस दौरान उन्होंने 220000 लूट की जानकारी दी है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही अपराधी की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी।

सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट  

Editor's Picks