JAMUI - बड़ी खबर जमुई जिले से सामने आई है, जहां डायन का आरोप लगाकर दंपती की हत्या कर दी गई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं घटना की खबर मिलने के बाद एसडीपीओ मामले की जांच के लिए पहुंच गए है। मृतकों की पहचान जागेश्वर भुल्ला (69) और जासो देवी(63) के रूप में हुई है।
पति-पत्नी की हत्या की यह वारदात झाझा थाना के चिलको गांव की बताई जा रही है। जहांं अंधविश्वास के चक्कर में टांगी से प्रहार कर पति-पत्नी की हत्या कर दी। बताया गया कि गांव में एक व्यक्ति की सामान्य तरीके से मौत हो गई थी। जिसको लेकर दंपती पर टोटका करने का आरोप लगाया गया और डायन का आरोप लगाकर स्वजनों ने पति-पत्नी को बुलाया और टांगी से प्रहार कर दोनों की हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही जमुई के एसपी मदन कुमार आनंद और झाझा के एसडीपीओ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। मामले की गंभीरता से जांच जारी है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय प्रशासन ने अंधविश्वास के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
REPORT - SUMIT SINGH