Bihar Crime - ससुराल आए युवक की सड़क किनारे फेंकी मिली लाश, परिजनों ने अवैध संबंधों को बताया हत्या की वजह
Bihar Crime - ससुराल आए युवक का शव सड़क किनारे फेंका हुआ मिला है। परिजनों का कहना है कि अवैध संबंधों को हत्या की वजह बताया है।

युवक की मौत पर शोक मनाते परिवार के लोग।- फोटो : अमित कुमार
Khagaria - जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के कमाथान गांव में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई है। दरअसल युवक कमाथान अपने ससुराल आया हुआ था। आज सुबह युवक की लाश सड़क के किनारे पड़ी हुई मिली। युवक की पहचान दिनकर कुमार के रूप में की गई है जिनके घर बेगूसराय के शोख गांव बताया जा रहा है।
दिनकर कुमार के परिजनों की माने तो हत्या प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर हुई। बताया जा रहा है दिनकर कुमार का अपनी साली के साथ अवैध संबंध था। जिसको लेकर माना जा रहा है कि पत्नी ने इस हत्या की साजिश को अंजाम दिया है।
पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर उसे सदर अस्पताल खगड़िया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक दिनकर कुमार के शरीर पर कोई भी निशान नहीं पाया गया जांचोपरांत अग्रिम कारवाई की जाएगी।
खगड़िया से अमित की रिपोर्ट