Bihar Crime खगड़िया में जदयू विधायक के भांजे की बदमाशों ने की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप, एसपी भी पहुंचे
Bihar Crime - खगड़ििया में जदयू के बेलदौर विधायक पन्नालाल पटेल के भांजे की हत्या कर दी गई है। देर शाम बाइक से आए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। हत्या की वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

Khagaria - बड़ी खबर खगड़िया से सामने आई है, जहां बेलदौर से जदयू विधायक पन्नालाल पटेल के भांजे की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। मृतक का नाम कौशल सिंह बताया गया है। वहीं हत्या की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। देर शाम हुई इस घटना के बाद आनन फानन में कौशल को शहर नेक्टर अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कौशल की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल में परिजनों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं जिले के पुलिस कप्तान राकेश कुमार भी अस्पताल पहुंच गए हैं और पूरी स्थिति को कंट्रोल करने में जुट गए हैं।
गिद्धौर के पास मारी गोली
मामले में मिली जानकारी की अनुसार कौशल को उनके ही भतीजे ने गोली मारी है। घटना गिद्धौर के पास हुआ। कौशल सिंह के बेटे ने बताया कि उनके पिता सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान उनका भतीजा तीन लोगों के साथ बाइक से आया और उन्हें गोली मार दी। बेटे ने हत्या का कारण जलन को बताया है।
रिपोर्ट -अमित कुमार