Bihar crime - अपराधियों ने चाय दुकानदार से पहले नाम पूछा और फिर सीने में दाग दी गोलियां, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

Bihar crime - बाइक सवार अपराधियों ने चाय दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने से पूर्व अपराधियों ने पहले युवक का नाम पूछकर कंफर्म किया था। जो बताता है कि वह उसे मारने के लिए ही वहां पहुंचे थे।

Bihar crime - अपराधियों ने चाय दुकानदार से पहले नाम पूछा और
चाय दुकानदार की हत्या- फोटो : RAJKUMAR JHA

Madhubani - मधुबनी में अपराधियों ने चाय दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। जिस तरह अपराधियों ने युवक को गोली मारी है, उसमें बताया जा रहा है कि वह हत्या के इरादे से ही पहुंचे थे। बताया गया पहले उन्होंने युवक से उसका नाम पूछकर कंफर्म किया और फिर सीने में दो गोली मार दी। जिसके बाद आनन फानन में उसे  सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। 

घटना राजनगर थाना क्षेत्र के लहरियागंज  पॉलिटेक्निक के पास की है।   गोलीबारी की घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है बताया जा रहा है कि एक अपाचे बाइक पर दो दीपक के पास पहुंचे और  उसने दीपक कुमार का नाम पूछ कर उसे पेट में गोली मार दी । 

घटना की सूचना मिलते ही रहिका  थाना, राजनगर थाना और नगर थाना सहित कई थानों की डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है वहीं  । पुलिस आसपास की सीसीटीवी को भी खगाल रही है।

घटना की जांच में जुटी पुलिस

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 26 मार्च की रात करीब 8:36 बजे हुई, जब दो अज्ञात अपराधियों ने दीपक साह को गोली मार दी। घायल दीपक साह को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें डीएमसीएच रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

report - raj kumar jha

Editor's Picks