vaishali - जिले के बराटी थाना क्षेत्र के मदारपुर में अपने क्लीनिक में बैठे होम्योपैथिक के डॉक्टर को अपराधियों ने गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास जुटे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बाराटी थाने की पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल होम्योपैथिक के डॉक्टर को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। घायल की पहचान सदर थाना क्षेत्र के पानापुर लंगा गांव निवासी रामानंद सिंह के 57 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार सिंह बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश कुमार सिंह अपने मदारपुर स्थित होम्योपैथिक क्लीनिक में बैठे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली बरसा दी। जिसमें दो गोली होम्योपैथिक के डॉक्टर अखिलेश कुमार सिंह के गले में लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद जुटे आसपास स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। होम्योपैथिक के डॉक्टर अखिलेश कुमार सिंह की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
इस संबंध में बराटी थाना अध्यक्ष आशुतोष शुक्ला ने बताया कि मदारपुर चौक पर अपने होम्योपैथिक के क्लीनिक पर बैठे डॉक्टर को अपराधियों ने गोली मार कर घायल किया है। मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
report - rishav kumar