BIHAR CRIME - एक तरफा प्यार में युवक ने की युवती की निर्मम हत्या, चाकू को किया सीने के आरपार, कत्ल के बाद आरोपी फरार

BIHAR CRIME - एक तरफा प्यार में युवक ने बीच बाजार युवती की निर्मम हत्या कर दी। इस दौरान सनकी आशिक ने युवती पर कई बार चाकू से वार किया। जिसमें एक बार चाकू युवती के पीठ को भेदते हुए उसके सीने के आरपार हो गया।

BIHAR CRIME - एक तरफा प्यार में युवक ने की युवती की निर्मम ह

MOTIHARI - मोतिहारी में एक तरफा प्यार में एक युवक ने बाजार से सामान खरीदकर लौट रही युवती को चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में  हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पर पुलिस पहुंचकर शव को बरामद कर करवाई में जुट गई है।। 

घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। रामगढ़वा थानाक्षेत्र के मलाही टोला ट्रांसफर्मर के समीप सोमवार देर शाम एक अविवाहित युवती को अज्ञात युवक ने चाकू मार दिया जिसमें उसकी मौत हो गयी और वह युवक घटना को अंजाम देकर चाकू लहराते हुए कोठी रोड के रास्ते फरार हो गया. मृत युवती नवकठवा गाँव निवासी विपीन महतो की 20 वर्षीय पुत्री अंजलि कुमारी है. घायल युवती को स्थानीय लोग पीएचसी ले गये जहाँ पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

घटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार, इंस्पेक्टर अशोक कुमार पाण्डेय व थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार पीएचसी पहुँचकर घटना की जानकारी ली व हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस सनसनीखेज घटना को सुनकर परिजनों सहित लोगों की भीड़ पीएचसी में जुट गयी. पुलिस हत्यारे की पहचान के लिए  घटना स्थल व अगल-बगल के घरों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही है. हत्यारे ने युवती के पीठ पर तीन व बाजू पर एक सहित कुल चार वार किया है। जिसमें एक चाकू पीठ को पारकर सीने की तरफ निकल गया है जिससे युवती की मौत हो गयी.

Nsmch

REPORT - HIMANSHU MISHRA 


Editor's Picks