बिहार की खूनी मुस्कान! चौथी शादी करने के लिए महिला ने कराई तीसरे पति की कराई हत्या, धर्म परिवर्तन कर की थी रचाई थी तीसरी शादी

BIHAR CRIME - बिहार में मेरठ हत्याकांड जैसी घटना हुई है। यहां दो शादी टूटने के बाद मुस्लिम महिला ने धर्म बदलकर तीसरी शादी की। फिर चौथे युवक पर दिल आने के बाद तीसरे पति का बेरहमी से कत्ल करवा दिया।

बिहार की खूनी मुस्कान! चौथी शादी करने के लिए महिला ने कराई तीसरे पति की कराई हत्या, धर्म परिवर्तन कर की थी रचाई थी तीसरी शादी
प्रेमी के साथ गिरफ्तार महिला- फोटो : हिमांशु मिश्रा

MOTIHARI - देश में इन दिनों पति की बेरहमी से हत्या करनेवाली मेरठ की मुस्कान चर्चा में है। जिसने अपने प्रेमी के साथ इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था। अब बिहार में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई है। यूं कहें इस हत्याकांड में कातिल पत्नी ने तीन शादियां की। जिसमें पहले दो पति से तलाक के बाद तीसरी शादी की और फ िर चौथे के प्यार में तीसरे पति को रास्ते से हटा दिया

यह पूरा मामला मोतिहारी जिले के गढ़हिया थानाक्षेत्र की है।  जहां दो बार तलाक का सामना कर चुकी अफरीदा का प्रेम पकड़ीदयाल में एक टावर कंपनी में हेल्पर के रूप में काम करनेवाले सुरेश पंडित से शुरू हुआ। धीरे धीरे दोनों ने शादी का फैसला कर लिया। सुरेश के लिए अफरीदा अपना धर्म बदलने के लिए तैयार थी। उसने अपना नाम सुनीता रख लिया। जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली। 

चौथे के प्यार में पड़ी सुनीता

सुनीता की जिंदगी में एक नया मोड़ तब आया जब सुरेश के सहकर्मी, मनीष ने भी सुनीता में रुचि दिखानी शुरू की। सुनीता (अफ़रीदा) और मनीष ने मिलकर सुरेश को रास्ते से हटाने का खौफनाक प्लान बनाया। 19 मार्च को, उन्होंने एक तीसरे व्यक्ति की मदद से सुरेश की गला रेतकर हत्या कर दी, जबकि सुनीता इस पूरी घटना का साक्षी बनी। उसकी आंखों के सामने ही सुरेश की हत्या कर दी गई।

पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की, तो उन्हें घटनास्थल पर केवल एक पैर का निशान मिला। तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से, पुलिस ने इस निशान को संदिग्ध मानते हुए आगे की जांच शुरू की। मनीष के पैर के निशान से मेल खाने पर, पुलिस ने सुनीता और उसके प्रेमी मनीष को हिरासत में ले लिया।

पकडीदयाल एसडीपीओ मोहिबुलाह अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध संबंध को लेकर पति के विरोध करने पर पत्नी अफरीदा खातून ने अपने पति सुरेश कुमार की हत्या मनीष और अंकित दुबे के साथ मिलकर करवा दी. पुलिस ने घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला और दो को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मोतिहारी पुलिस अग्रतर करवाई में जुटी है।


मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया यह घटना बेहद गंभीर है और पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही, सुपारी किलर की तलाश जारी है, जिसने सुरेश की हत्या के लिए 30,000 रुपये की राशि ली थी। यह मामला न केवल व्यक्तिगत संबंधों की जटिलताओं को उजागर करता है, बल्कि यह समाज में व्याप्त अपराध और हिंसा की समस्या पर भी प्रकाश डालता है।

रिपोर्ट - हिमांशु मिश्रा


Editor's Picks