Bihar crime - मुंगेर में 13 साल की बच्ची की कुल्हाड़ी मे मारकर की निर्मम हत्या, परिवार गया था जुमे की अलविदा नमाज करने

Bihar crime - मुंगेर में 13 साल की बच्ची की कुल्हाड़ी मे मार
घर में घुसकर की बच्ची की निर्मम हत्या- फोटो : मो. इम्तियाज खान

मुंगेर मे 13 साल की मासूम बच्ची को अज्ञात दरिंदो ने उस पर कुल्हाड़ी से कई वार कर उतारा मौत के घाट । परिजन जुमे की अलविदा का नमाज अदा करने गए थे।  परिजनों ने  बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की संभावना जताई हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला मुंगेर मे मुफस्सिल थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां नया टोला बेनीगिर निवासी मो० फकरुद्दीन की 13 वर्षीय बच्ची कि अज्ञात अपराधियों ने धार दार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी और मौके पर से फरार हो गए। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त छोटे छोटे बच्चों के सिवाय कोई नहीं था और परिवार के सभी मर्द जुमा की नमाज पढ़ने मस्जिद गए हुए थे। नमाज जैसे ही खत्म हुआ वैसे ही मृतिका कि बड़ी बहन रोते हुए अपने फूफा के पास पहुंची और रोते हुए कहा कि उसकी छोटी बहन खून से लथपथ है और जब मृतिका के फूफा ने जब बच्ची के पास पहुंचे तो बच्ची को मृत पाया। बच्ची का शरीर खून से पूरा लथपपथ अर्द्धनग्न अवस्था में पलंग पर पड़ा हुआ था। 

इस घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे मे लेकर उसका पोस्टमार्टम कराने के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले के छानबीन मे जुट गई है। मृतिका पांच बहन और तीन भाई है। 

इस मामले मे मुंगेर एस पी सैय्यद इमरान मसूद ने बताया कि घटना की सूचना मिली है हम लोग उसकी गहन जांच कर रहे है FSL की टीम भी जांच कर रही है, अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस मामले मे जो भी दोषी पाए जाएंगे उसपर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने हत्या मे उपयोग किए गए कुल्हाड़ी को जप्त कर लिया है और FSL की टीम के द्वारा बच्ची के सीमेंस को जांच के लिए भेज गया है।

रिपोर्ट - मो. इम्तियाज खान

Editor's Picks