Bihar Crime - मुजफ्फरपुर में फिर चली गोलियां, बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को किया छलनी, हालत नाजुक

Muzaffarpur - मुजफ्फरपुर में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वही मामले की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुटी हुई हैय़
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र का है, जहां आज दिनदहाड़े अपराधियों ने साहेबगंज थाना क्षेत्र के सीएन कॉलेज के पास पारू थाना क्षेत्र के फतेयाबाद निवासी अशोक सिंह के पुत्र गौरव कुमार को गोली मार कर जख्मी कर दिया। वहीं दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
वही सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायल गौरव कुमार को ईलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच में जुट गई है
वारदात को लकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया की साहेबगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों द्वारा एक युवक को गोली मारी गई है। पुलिस मामले की सूचना प्राप्त होते ही मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल युवक को गोली क्यों मारी गई है इसकी जांच की जा रही है>
report - mani bhushan sharma