Bihar News: बिहार में पुलिस के बाद अब बिजली विभाग के टीम पर हमला, कई अधिकारी घायल
Bihar News: बिहार में पुलिस टीम के बाद अब बिजील विभाग के टीम पर हमला की खबर सामने आई है। ग्रामीणोंं ने टीम पर ईंट-पत्थरों से हमला किया है....

Bihar News: एक ओर जहां बिहार के विभिन्न जिलों में पुलिस की पिटाई की खबर आ रही है। इसी बीच नूरसराय थाना क्षेत्र के सैदी गांव में बिजली चोरी की छापेमारी करने गई पुलिस और बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना में जेई समेत तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में दोषी ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
बिजली चोरी की शिकायत पर गई थी टीम
एसडीओ अश्विनी कुमार ने बताया कि कनीय विद्युत अभियंता (जेई) मो. असगर अली के नेतृत्व में सहायक विद्युत अभियंता अरविंद कुमार, कर्मी राकेश कुमार व अन्य कर्मचारी सैदी गांव में बिजली चोरी की जांच के लिए पहुंचे थे। गांव के छोटे पासवान के आवासीय परिसर में अवैध रूप से टोंका (कनेक्शन) लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी। जब कर्मियों ने इसे हटाने की कोशिश की, तो छोटे पासवान के भाई राकेश पासवान लाठी लेकर वहां पहुंचे और कर्मचारियों से गाली-गलौज करने लगे।
जेई पर ईंट-पत्थर से हमला, कर्मियों से मारपीट
टीम द्वारा विरोध करने पर राकेश पासवान ने कर्मी राकेश कुमार और लक्ष्मी रजक पर लाठी से हमला कर दिया। जब जेई असगर अली ने मारपीट का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो उन पर भी ईंट-पत्थर से हमला किया गया। इसके बाद आरोपियों के अन्य परिजन भी वहां पहुंच गए और विभागीय टीम के साथ मारपीट करने लगे।
धमकी देकर लूटपाट
इतना ही नहीं, आरोपियों ने बिजली विभाग की टीम को धमकी दी कि यदि वे दोबारा जांच करने आए, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। इस हमले में जेई असगर अली के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि कर्मी राकेश कुमार के सिर, आंख और पीठ पर चोट लगी है। लक्ष्मी रजक के सीने और पैर में भी गहरी चोटें आई हैं। इसी दौरान राकेश कुमार के गले से सोने की चेन और हाथ से अंगूठी भी छीन ली गई।
मामला दर्ज
घायलों का प्राथमिक उपचार नूरसराय स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। जेई असगर अली ने नूरसराय थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 3 नामजद और अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है । आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया है ।
नालंदा से राज की रिपोर्ट