LATEST NEWS

bihar crime - परीक्षा देने जा रहे छात्रों की बाइक को कार ने मारी टक्कर, तीन छात्राओं सहित 6 घायल, हेलमेट ने बचाई जान

bihar crime - बीए की परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं की बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिसमें तीन छात्राएं सहित छह लोग घायल हो गये। घायलों में चार की स्थिति नाजुक होने के कारण रेफर किया गया है।

bihar crime - परीक्षा देने जा रहे छात्रों की बाइक को कार ने मारी टक्कर, तीन छात्राओं सहित 6 घायल, हेलमेट ने बचाई जान

NAWADA - खबर नवादा जिले की हिसुआ नारदीगंज रोड से है, जहां में तेज रफ्तार कार ने तीन बाइकों में धक्का मार दिया है। जिसमें 6 लोग जख्मी हो गए हैं। सभी कॉलेज जख्मी छात्र हैं, जो परीक्षा देने के लिए जा रहे थे।  सभी छात्रों  को तुरंत हिसुआ के अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। हिसुआ अस्पताल में इलाज होने के बाद चार लोगों को नवादा सदर अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं दो लोगों को पावापुरी के मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है। 

हादसे में चोटिल छात्रों का पहचान सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के कटघर गांव के पिंटू सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार, सिमरन कुमारी, सुबोध यादव की पुत्री प्रीती कुमारी और निभा कुमारी, रजनी कुमारी सहित अन्य और जख्मी हुए हैं। सभी लोगों का इलाज के बाद रेफर किया गया है। जख्मी के द्वारा बताया गया कि हम लोग हिसुआ रोड से नारदीगंज नारदीगंज कॉलेज BA पार्ट वन का परीक्षा देने के लिए जा रहे थे तभी तेज रफ्तार में एक कर ने बाइक में धक्का मार दिया।  बताया जाता है कि स्थानीय लोगों के द्वारा जिस गाड़ी से धक्का मारा गया था उसे गाड़ी को भी पकड़ लिया गया है। 

लेकिन तेज रफ्तार चलने वाले के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण ही इस तरह का आलम देखने को मिला है। सभी लोग बाइक पर हेलमेट पहन कर बैठे थे नहीं तो एक बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। स्थानीय लोगों ने मदद किया जिसके बाद सभी लोग अस्पताल पहुंचे हैं। जिला प्रशासन की ओर से लगातार तेज रफ्तार चलने वाले के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है लोगों से अपील भी की जा रही है लेकिन सड़क पर चलने वाले लोग अपने साइड का पालन नहीं करते हैं जिसके कारण जिले में लगातार शरद दुर्घटना की देखने को मिल रहा है।

रिपोर्ट - अमन सिन्हा

Editor's Picks