Bihar News: पटना में पढ़ाई के प्रेशर से परेशान एक और छात्र ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। बताया जा रहा है कि 12वीं की परीक्षा ठीक से नहीं होने के कारण छात्र डिप्रेशन में था और बीती रात उसने वो कदम उठा लिया जो उसके परिजनों ने सपनों में भी नहीं सोचा होगा। मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र का है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि छात्र किराए के मकान में रहता था।
जानकारी अनुसार पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के पश्चिमी लोहानीपुर गौरैया स्थान के 3 मंजिला इमारत में किराए के कमरे में रहने वाले छात्र ने खुदकुशी कर ली है। मृतक दरभंगा थाना केपटी निवासी पीयूष उर्फ विष्टि बताया जा रहा है। वह किराए की मकान लेकर पटना रह रहा था जहां उसने खुदकुशी कर ली।बताया जा रहा है कि कमरे में फंदे से लटके पीयूष उर्फ विष्टि को देख आस पास के कमरे में रहने वाले छात्रों ने मकान मालिक को घटना की सूचना दी।
जिसके बाद मिली सूचना पर कदमकुआं थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मृतक छात्र के परिजनों को घटना की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र पीयूष कुमार हाल के इंटर की परीक्षा में शामिल हुआ था। परीक्षा ठीक नहीं जाने के कारण डिप्रेशन में चल रहा था। सूत्र बताते हैं कि मृतक ने मरने से पहले यूट्यूब पर देख घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट