PATNA - बिहार में त्योहारों के आगम होते ही अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी की आशंका होती है ऐसे में पर्व त्योहारों के पूर्व से ही प्रशासनिक महकमा घटनाओं पर रोक थाम के लिए क्राइम मीटिंग कर मैराथन चर्चा करते है ।सारे दिशा निर्देश जारी होने के बावजूद शातिर अपराधी पुलिस को चुनौती देने से बाज नहीं आते और घटनाओं को अंजाम देकर इलाका सहमा देते हैं । ताजा मामला पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर रोड स्थित हरदेव एनक्लेव के B blok में 4 बंद फ्लैटों 101,102,104 और 206 को शातिर चोरों ने खंगाला है ।मिली जानकारी के अनुसार हरदेव एनक्लेव में डॉक्टर, इंजीनियर,बैंक मैनेजर और चार्टर अकाउंटेंट के बंद फ्लैट से लगभग 50 से 60 लाख की कीमती सोने चांदी के जेवरात और कैश लेकर रफूचक्कर हुए हैं ।
सीसीटीवी में दिखे शातिर फ्लैटों के दरवाजे बाहर कर दिया बंद
दरअसल 30 सेकेंड के सीसीटीवी फुटेज में 3 शातिर चोर हाथों में ग्लब्स ,और चेहरे पर नकाब लगाए B blok से निकल कर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि चोरी हुए सभी फ्लैट के सभी लोग अपने परिवार के यहां होली त्योहार में सम्मिलित होने गए थे। जिन्हें फोन पर अपार्टमेंट के रहने वाले अन्य लोगों द्वारा चोरी होने की खबर मिली ।
बाहर से फ्लैट में लगाई कुंडी
वही पीड़ित पीयूष जलान की माने तो जिन फ्लैट में लोगों की मौजूदगी थी उन फ्लैट को चोरों ने बाहर से कुंडी लगा दिया था। गौरतलब हो कि कुंडी बाहर से लगा घटना को अंजाम देने का ये तरीका कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर रोड नंबर 12 स्थित चार मीनार अपार्टमेंट में चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया था हालांकि इस मामले में कदमकुआं पुलिस के हाथ अबतक खाली है ।वही पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में इसी तरह से शातिर चोरों ने फ्लैटों को खंगाला है।
क्राइम मीटिंग का नहीं दिखा असर चोर दे रहे पटना पुलिस को चुनौती
हाल के दिनों में राजधानी में गृह भेदन की घटनाओं ने पटना पुलिस की चिंता बढ़ा दी है।पटना के पॉश इलाकों में कई थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को शातिर चोरों ने अंजाम दे डाला है। कदमकुआं ,पत्रकार नगर,जक्कनपुर ,राजीव नगर थाना क्षेत्र में गृह भेदन और वाहन चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ।
जिसको लेकर पटना पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने होली के पूर्व क्राइम मीटिंग के दौरान जिले के सभी थानेदारों को कड़े निर्देश देते हुए गृह भेदन और वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने को कहा था। वहीं शातिर चोर ने इन तमाम पटना पुलिस के दावों को राख पर रखते हुए कई गृह भेदन की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हुए हैं ।
दर्जन भर चोरी की घटनाओं में महज एक जक्कनपुर के मामले में उद्भेदन पटना पुलिस ने किया है। फिलहाल पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हरदेव एनक्लेव के बी ब्लॉक के 4 फ्लैटों में भीषण चोरी की घटना को बिना रेकी और फुलप्रूफ प्लानिंग से घटना को अंजाम देने से इनकार नहीं किया जा सकता है।अब देखना ये होगा कि सदैव अपनी सेवा में तत्पर पटना पुलिस गृह भेदन की घटनाओं का कबतक खुलासा कर पीड़ितों के चोरी गए सामानों को बरामद कर पाती है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट