Bihar News: पटना में बीच सड़क पर युवक की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप, गर्भवती पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
Bihar News: पटना से सटे बिहटा में आपसी रंजिश को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया....पढ़िए आगे...

Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं आपसी रंजिश में भी अपराधिक घटनाएं हो रही है। ताजा मामला पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव का है।जहां गुरुवार की देर रात्रि आपसी रंजिश को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान बाजितपुर गांव निवासी नरेश कुमार का 22 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है। इधर हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
आपसी रंजिश में युवक की हत्या
मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थानाक्षेत्र के बाजितपुर गांव में गुरुवार की देर रात आपसी रंजिश में कुणाल सिंह नामक युवक ने राकेश कुमार को गोली मार दी। गोली चलने के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया। घायल अवस्था में राकेश कुमार को परिवार के लोगों ने बिहटा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इधर मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बिहटा थानाध्यक्ष राज कुमार पांडेय और पुलिस टीम पहुंची। जहां घटना की जानकारी पटना FSL टीम को दिया गया। फिलहाल पुलिस जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
गर्भवती पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक के परिवार के लोगों ने बताया कि राकेश कुमार माली का काम किया करता था और शादी विवाह में सजावट का काम किया करता था। कल रात को भी किसी शादी समारोह से घर वापस लौट रहा था तभी गांव के मंदिर के पास कुणाल सिंह ने उसे गोली मार दी। मृतक राकेश कुमार का शादी हो चुका है और एक बेटा और पत्नी फिर से गर्भवती है इधर हत्या के बाद पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। हालांकि घटना के बाद से आरोपी कुणाल सिंह मौके से फायर बताया जा रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
थानाप्रभारी राजकुमार पांडे ने बताया कि सूचना मिली कि बाजितपुर गांव में राकेश कुमार नामक युवक को कुणाल सिंह नामक युवक के द्वारा गोली मारी गई है। सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस गांव में पहुंची लेकिन पता चला कि घायल अवस्था में उसे बिहटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई घटना सूचना पटना FSL सटीम को दिया गया है घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पटना से सुजित की रिपोर्ट