LATEST NEWS

Bihar Crime News: पटना में बालू कारोबारी को अपराधियों ने दौड़ा दौड़ाकर गोलियों से भून डाला, शक इस बड़े गिरोह पर...

Bihar Crime News: राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने बालू कारोबारी को दौड़ा दौड़ा के मौत के घाट उतार दिया है। बालू कारोबारी की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं इस कांड में बड़े गिरोह का नाम सामने आ रहा है।

हत्या
बालू कारोबारी की हत्या- फोटो : reporter

Bihar Crime News: पटना के नौबतपुर थाने के नवही गांव में बुधवार की रात बेखौफ अपराधियों ने दौड़ा-दौड़ाकर बालू कारोबारी को गोलियों से भून दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक मनीष उर्फ मोनु कुमार (29 वर्ष) नौबतपुर के नवही गांव निवासी भगवान सिंह का पुत्र था और वह दो भाइयों में छोटा था। शूटरों ने मोनू को ताबड़तोड़ चार गोलियां मारी है। पुलिस की शुरुआती जांच में शक पटना के पश्चिमी इलाके नौबतपुर और इसके आसपास में एक्टिव बाप-बेटे के गैंग के ऊपर घूम रही है। सूत्रों की मानें तो बाप-बेटे के गैंग ने किसी ओर सुपारी देखकर मोनू की गोली मारकर हत्या करवाई है। हत्या से आक्रोशित लोगों ने गांव जमकर बवाल काटा। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। 

दौड़ा दौड़ा के मारी गोली

बताया जाता है कि मोनु शंभुकुडा के तीन अन्य लड़कों संग बुधवार की रात गांव से बाहर बगीचा में बैठा हुआ था। इसी दौरान बेखौफ अपराधियों ने मोनू को घेर लिया ओर दौड़ा-दौड़ाकर पिस्टल से चार गोली मार दी ओर अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये। गोली उसे सीने,पेट समेत चार गोली मारी गई थी। वारदात की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। आनन फानन में मोनू को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इधर, घटना की सूचना पाकर फुलवारी शरीफ डीएसपी 2 दीपक और स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और इलाके में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना बाद इलाके में तनाव व्याप्त है।

शव देख बेहोश हुईं पत्नी, मचा कोहराम

इधर, हत्या की इस घटना के बाद मोनू के घर में कोहराम मच गया। मर्डर की जानकारी सुनकर उनकी पत्नी जैसे ही घर के बाहर निकली देखी की सामने उसका पति खून से लथपथ होकर गिरा पड़ा है। आनन-फानन में मोनू को एक अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर, अस्पताल पहुंची उसकी पत्नी को जैसे ही पति की मौत की खबर मिली वो शव के पास ही बेहोश हो गयीं।  

मां पापा को क्या हुआ है

मोनू की मौत के बाद उसका बेटा अपनी मां के साथ था। मासूम बार-बार मां से पूछ रहा था पापा को क्या हुआ है। लेकिन उसे जवाब देने की हिम्मत पास खड़े लोगों व परिजनों में नहीं थी। हत्या की पुष्टि करते हुए डीएसपी दीपक ने कहा कि मोनू नामक व्यक्ति की मौत हुई है। जांच में पता चला है कि वह रात में साथियों के साथ बगीचा में बैठा हुआ था। इस दौरान आपसी वर्चस्व में गोली चली और हत्या कर दी गई। मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके ऊपर बिहटा ओर नौबतपुर में रंगदारी सहित कई मामले दर्ज है। घटना में मनिक गैंग का हाथ सामने आ रहा है। घटना को क्यों अंजाम दिया गया । इसकी जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

नौबतपुर से सुमित की रिपोर्ट

Editor's Picks