Bihar News: सोनपुर थाना क्षेत्र के गंगाजल हाई स्कूल के पास बाइक लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने बैंक के स्टाफ को गोली मार कर घायल कर दिया। बैंक स्टाफ को सड़क पर घायल अवस्था में तड़पता देख स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सोनपुर थाने की पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सोनपुर थाने की पुलिस ने घायल बैंक स्टाफ को इलाज के लिए सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से घायल की स्थिति को नाजुक दिखाते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया।
लूट का विरोध किया तो मारी गोली
घायल का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है। घायल की पहचान हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के बागमाली निवासी आरसी राम के 42 वर्षीय पुत्र रवि रंजन कुमार बताया गया है। घटना के संबंध में घायल रवि रंजन ने बताया कि हम पटना एसबीआई में जॉब करते हैं। ड्यूटी खत्म होने के बाद घर लौट रहे थे। तभी गंगाजल हाई स्कूल के निकट दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में आए अपराधियों ने रोक लिया और बाइक मोबाइल और पर्स छीनने लगा और जब मैं इसका विरोध किया तो एक अपराधी ने पिस्तौल निकाल और हम पर गोली चला दी गोली हमारे पैर में लगी है।
जांच में जुटी पुलिस
अपराधी सिर्फ मोबाइल लेकर जाने में सफल रहे। वहीं घटना की सूचना पाकर सोनपुर एसडीपीओ प्रतीयूश कुमार हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचे और घायल से घटना की जानकारी सोनपुर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस संबंध में सोनपुर थाने में पद स्थापित पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पटना से ड्यूटी कर लौट रहे बैंक के स्टाफ को लूट के दौरान गोली मारी गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
हाजीपुर से ऋषभ की रिपोर्ट