Patna Crime: राजधानी पटना में अपराधियों के बढ़ते हौसले ने पुलिस की कार्यक्षमता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। एक बार फिर अपराधियों ने सारेआम गोली मारकर होटल संचालक की हत्या कर दी है। दरअसल, मालसलामी थाना से कुछ ही दूरी पर अपराधियों ने होटल संचालक संतोष कुमार (पिता- विश्वनाथ प्रसाद) की गोली मारकर हत्या कर दी।
होटल संचालक की हत्या
जानकारी अनुसार घटना बुधवार रात करीब 9:30 बजे की है, जब संतोष अपने मकान सह दुकान में कुर्सी पर बैठकर होटल का संचालन कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और संतोष पर ताबड़तोड़ चार गोलियां दाग दीं। गोली लगते ही संतोष की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस जांच और बरामदगी
गोलियों की आवाज सुनकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल संतोष को एनएमसीएच अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को घटनास्थल से दो खोखे भी बरामद हुए हैं।
अपराधियों की तलाश जारी
डीएसपी गौरव कुमार ने बताया कि बाइक सवार दो अपराधियों ने संतोष को निशाना बनाया। शुरुआती जांच में पता चला है कि संतोष पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे। हत्या के पीछे किसी विवाद की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, अपराध के कारणों का पता लगाने के लिए एसएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।