Bihar News: पटना में अपराधियों का तांडव, खेत में काम कर रहे किसान की निर्मम हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

Bihar News: पटना से सटे बाढ़ में अपराधियों ने किसान की निर्मम हत्या कर दी। किसान का शव देख इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हत्या
किसान की निर्मम हत्या - फोटो : reporter

Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना से सटे बाढ़ का है। जहां बेखौफ बदमाशों ने खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अपराधियों ने किसानों को चाकू घोप कर और लाठी डंडे से पीट कर मौत के घाट उतारा है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। 

दरअसल, पूरा मामला बाढ अनुमंडल के अथमलगोला थाना क्षेत्र के रामनगर दियारा का है। जहां खेत की रखवाली कर रहे अधेड़ किसान नवाब राय की अपराधियों ने चाकू घोपकर और लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार नवाब राय लहेरिया टोला के निवासी है जो रात्रि में अपने घर से खेत की रखवाली करने के लिए निकले थे। 

वहीं सुबह में उनकी लाश परवल के खेत में पाई गई। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन कर रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। बाढ़ sdpo2 अभिषेक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बख्तियारपुर थाना मौके पर पहुंची और मामले के जांच में जुट गई। नवाब राय नामक व्यक्ति खेत में मृतक पाए गए जिनके शरीर पर कई जगह जख्म देखा गया। अग्रतर कार्रवाई कर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।   

Nsmch

बाढ़ से रवि शंकर कुमार की रिपोर्ट