LATEST NEWS

patna crime -पटना में ऑनलाइन एग्जाम सेंटर संचालक की हत्या में शामिल लाइनर गिरफ्तार, सामने आई कत्ल की वजह

patna crime - पटना में दस दिन पहले हुए ऑनलाइन एग्जाम सेंटर संचालक की हत्या में शामिल लाइनर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि हत्या में शामिल अन्य अपराधियों को पुलिस अभीतक पकड़ नहीं पाई है और न ही कत्ल की पूरी वजह सामने आई है।

patna crime -पटना में ऑनलाइन एग्जाम सेंटर संचालक की हत्या में शामिल लाइनर गिरफ्तार, सामने आई कत्ल की वजह
हत्या में शामिल लाइनर गिरफ्तार।- फोटो : अनिल कुमार

patna - राजधानी में बीते 10 मार्च की रात्रि लगभग  9:45  बजे ऑनलाइन परीक्षा केंद्र के संचालक  सुदिश कुमार उर्फ चुनचुन की हत्या मामले का पटना पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। दरअसल घटना की पूरी पटकथा लिखने वाले लाइनर अखिलेश कुमार को पुलिस ने घटना के ठीक 9 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा कि मृतक सुदिश कुमार उर्फ चुनचुन से गिरफ्तार लाइनर अखिलेश कुमार का रूपयों के कारण विवाद चल रहा था। गिरफ्तार लाइनर अप्राथमिकी अभियुक्त अखिलेश कुमार मूलरूप से वैशाली जिले का रहने वाला है। वर्तमान में वो दानापुर गोला रोड में रह रहा था।

घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे फुटेज और मानवीय सूचना संकलन कर लाइनर तक पहुंची है। पुलिस ने इसके पास से घटना में प्रयुक्त अवेंजर बाइक BR 01DD 9166, हेलमेट, कपड़ा इत्यादि बरामद किया है।

हालांकि पुलिस का अभी इस मामले में खुलासा अधूरा है। देखा जाए तो रुपए के विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों की माने तो इस घटना को अंजाम देने के लिए शूटरों को हायर कर घटना को अंजाम दिलाने की बात कही जा रही है फिलहाल पुलिस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी है।

PATNA CRIME - पटना में जनसुराज नेता ने थाना अध्यक्ष और एएसपी के साथ अभद्रता और हाथापाई, गिरफ्तार लोगों के लिए पहुंचे थे पैरवी करने

एक दिन में दो हत्याओं से दहला था इलाका

गौरतलब हो कि बीते 10 मार्च 2025 को पटना में दो हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया जिसमें पहली घटना दिन के उजाले में एक लाइट एंड डेकोरेशन का काम करने वाले युवक को बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में गोली मारी गई थी। दूसरी घटना राजीव नगर थाना इलाके के नंदनपुरी मौर्य पथ के विनोद अपार्टमेंट में रात्रि के 9:45 में घर पहुंचे सुदिश कुमार उर्फ चुनचुन को कार में ही बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों द्वारा 3 गोलियां मारी थी। जिसमें इलाज के दौरान अगले दिन उसकी मौत हुई थी। 

घटना स्थल से पुलिस ने 4 जिंदा कारतूस और 3 खोखा बरामद किया था। वहीं आस पास के लोगों ने बताया कि अपाचे बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों द्वारा बैक टू बैक गोली मारकर फरार हुए जिससे पूरा इलाका सहमा उठा था फिलहाल घटना की तहकीकात जारी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks