Bihar News: राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला एक बार फिर पटना का है। जहां युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। युवक का अर्धनग्न शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है।
दरअसल, पूरा मामला पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के तुलसी मंडी स्थित मिरचैया टोला इलाके का है। जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड और FSL की टीम भी पहुँच गई है। इस पूरे मामले पर सिटी एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि युवक की पीट पीटकर हत्या हुई है। घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। युवक की भी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
पटना से रजनीश की रिपोर्ट