LATEST NEWS

Bihar Police : होली में 12 जगहों पर भीड़ के हमले का शिकार हुई बिहार पुलिस, दो दारोगा की मौत, 27 जख्मी, डायल 112 पर आया सवा लाख कॉल

Bihar Police : होली के शांतिपूर्ण समापन और बदमाशों तथा असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने की बिहार पुलिस की मुहीम का परिणाम रहा कि इस वर्ष होली में राज्य में शांतिपूर्ण माहौल रहा. हालाँकि दो दारोगा शहीद हो गए.

Bihar police
Bihar police- फोटो : news4nation

Bihar Police : बिहार पुलिस की सतर्कता के कारण होली पर राज्य में कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई. हालांकि बिहार पुलिस पर हमले के 12 मामले सामने आए हैं जिसमें 2 दारोगा शहीद हो गए. सोमवार को बिहार पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन एवं अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) पंकज दराद  ने बताया कि होली पर्व के शांतिपूर्ण समापन हेतु पुलिस मुख्यालय के द्वारा नियमित अनुश्रवण किया गया. 


उन्होंने बताया कि पुलिस पर हमले की कुल-12 घटनाएं प्रतिवेदित हुई है। इन घटनाओं में दुर्भाग्यवश पुलिस के दो दारोगा शहीद हो गये हैं और 27 पुलिसकर्मियों के जख्मी होने की सूचना है.उन्होंने कहा कि हम इन घटनाओं को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। जिन्होंने भी पुलिस पर हमले किये हैं उनके विरूद्ध कठोर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।


डायल 112 पर सवा लाख ने मांगी मदद 

वहीं होली के दौरान 14 और 15 मार्च को करीब सवा लाख लोगों ने फोन कर मदद मांगी. 14 मार्च को कुल प्राप्त कॉल-67188 रहे जिसमें कुल ईवेंट्स 13150 रहा. वहीं रेस्पाँश टाइम-14 मि0 34 से० औसतन रहा. इसी तरह 15 मार्च को कुल प्राप्त कॉल 56851 रहे जिसमें कुल ईवेंट्स 9744 रहा. इस दिन रेस्पॉश टाइम 14 मि0 52 से0 औसतन रहा. 


विभिन्न घटनाओं में 14 जख्मी 

उन्होंने बताया कि इस वर्ष होली पर्व पर दो भिन्न समुदायों के बीच कुल-11 सामान्य घटनाएँ प्रतिवेदित हुई हैं। कहीं कोई विधि-व्यवस्था की गंभीर समस्या नहीं उत्पन्न हुई। कुल-11 कांड अंकित किये गयें। इन घटनाओं में कुल 14 लोग जख्मी हुए हैं। किसी की मृत्यु नहीं हुई। 29 व्यक्तियों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है। 04 को डिटेन किया गया है। 


वहीं एक ही समुदाय के दो जातियों के बीच दो घटनाएं प्रतिवेदित हुए हैं। जिनमें 26 लोग जख्मी हुए हैं। 03 व्यक्ति को अभी तक हिरासत में लिया गया है।

अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks