LATEST NEWS

Holi : ना बजाना, गंदे बोल या धुन भद्दी, अन्यथा बिहार पुलिस कार्रवाई करेगी पक्की... होली पर अश्लील गाना बजता सुनें तो ऐसे करें शिकायत

बिहार में किसी भी प्रकार के अश्लील गाने पर रोक लगाने के लिए बिहार पुलिस लगातार सक्रिय है. इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. इसी क्रम में होली के पहले बिहार पुलिस ने एक अहम जागरूकता संदेश जारी किया है.

obscene songs on Holi
obscene songs on Holi- फोटो : news4nation

Holi : बिहार पुलिस ने अश्लील गानों को बजाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी की है. इसके तहत पुलिस ने पहले ही फरमान जारी किया है कि अश्लील गाना बजाने वालों पर कार्रवाई होगी. उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. अब इसी को लेकर बिहार पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही अश्लील गाना बजाने वालों के खिलाफ कैसे शिकायत करें इसे लेकर भी जागरूक किया गया है. 


बिहार पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से लिखा है. बस, ऑटो, सार्वजनिक जगहों या सार्वजनिक समाराहों में कहीं भी, कभी भी अश्लील या दोहरे अर्थ वाले भोजपुरी गाने न बजाएं. ऐसे गाने बजाना कानूनन अपराध है. इसमें एक पोस्टर द्वारा यह भी कहा गया है कि ना बजाना, गंदे बोल या धुन भद्दी, अन्यथा बिहार पुलिस कार्रवाई करेगी पक्की. 


वहीं कुछ लोगों ने कमेन्ट में कई सवाल किए हैं. 'छपरा जिला' नामक एक यूजर ने पूछा है कि 'क्या आपने जदयू विधायक पर कोई कार्यवाही किया?' इस पर बिहार पुलिस की ओर से जवाब में कहा गया है कि जांच एवं आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई हेतु संबंधित जिला को सूचित किया गया है।


एक अन्य यूजर ने पूछा है कि 'कुछ लोगों को पता नहीं होता है अगर भद्दे गाने बज रहे हो लाउड तो किया करें? वह अपनी शिकायत किस तरह से दर्ज कर सकते हैं ताकि उनकी गोपनीयता बनी रहे!!' इस पर बिहार पुलिस ने प्रतिक्रिया दी है कि 'आप हमे ट्वीटर DM के माध्यम से सूचना साझा कर सकते हैं। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी' एक यूजर ने पूछा है कि 'सरेआम मंच पर महिलाओं पर गाना के शैली अश्लील और भद्दी टिप्पणी करने वाले मंडल को क्यों नहीं गिरफ्तार करते आप?' बिहार पुलिस की ओर से बताया गया है कि जांच एवं आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई हेतु संबंधित जिला को सूचित किया गया है।

Editor's Picks