Bihar Teacher News: शिक्षक को बेखौफ अपराधियों ने गोलियों से भूना, 6 राउंड की फायरिंग, इलाके में दहशत
Bihar Teacher News: सहरसा में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दी है। अपराधियों ने शिक्षक को गोलियों से भून दिया है। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गया।

Bihar Teacher News: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सहरसा का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने सरकारी शिक्षक की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है। मामला सहरसा-सुपौल मेन रोड पर बेला बगरौली गांव के पास का है। मृतक शिक्षक की पहचान रविंद्र पासवान उर्फ राजकुमार पासवान के रुप में हुई है। शिक्षक सिसई उच्च माध्यमिक स्कूल के शिक्षक थे।
शिक्षक की हत्या
जानकारी अनुसार शिक्षक रविंद्र पासवान जमीन विवाद के मामले को लेकतर बिहरा थाना जाने वाले थे। वो घर से बिहरा थाना जाने की बात कहकर निकले थे। बताया जा रहा है कि घर से आधा किमी दूरी पर ही एक बगीचे के पास खड़े होकर शिक्षक दो लोगों से बातचीत करने लगे तभी वहां बाइक सवार अपराधी पहुंचे और शिक्षक पर गोलियों से भून दिया। जानकारी अनुसार शिक्षक के ऊपर 6 राउंड फायरिंग की गई है।
लोगों ने जमकर काटा बवाल
शिक्षक के साथ खड़े दो लोग इस घटना में बाल बाल बचे हैं। वहीं घटना को अंजाम देकर अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। जानकारी अनुसार शिक्षक को 3 गोलियां लगी है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बेला ब्रह्मस्थान के पास सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।