Bihar Crime - प्रेम प्रसंग में हुई थी भूंजा विक्रेता की हत्या, वारदात के 15 दिन बाद पुलिस ने बरामद किया कटा हुआ सिर, आरोपी गिरफ्तार

Saharsa - सहरसा के पतरघट थाना क्षेत्र में हुए भूंजा विक्रेता निर्मल साह हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पिछले 15 दिनों से लापता सिर की तलाश कर रही पुलिस को आखिरकार वह सफलता मिल गई। पुलिस ने बताया कि भूंजा विक्रेता की हत्या का मुख्य कारण प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। जिसमें आरोपियों और हत्या में इस्तेमाल किए हथियार को जब्त किया गया है। इस पूरे मामले में सहरसा के पुलिस अधीक्षक (SP) हिमांशु कुमार की सक्रियता और नेतृत्व ने अहम भूमिका निभाई।
पोखर की जलकुंभी से बरामद हुआ सिर
जानकारी के मुताबिक, एसपी ने स्वयं इस केस को संज्ञान में लिया और विशेष टीम बनाकर सिर की बरामदगी के लिए छानबीन शुरू करवाई। अंततः सिर को एक पोखर की जलकुंभी से बरामद कर लिया गया। इसके साथ ही पवन सदा, पिता चने सदा, निवासी फोरसहा को गिरफ्तार किया गया है। इस जघन्य अपराध में संलिप्त अन्य तीन आरोपियों की तलाश अब भी जारी है।
प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण
प्राथमिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।
राज्यभर में हुआ था मामला चर्चित
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पतरघट में भुंजा विक्रेता निर्मल साह की निर्मम हत्या कर उसका सिर गायब कर दिया गया था। इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे जिले को झकझोर दिया था। मामला इतना संवेदनशील हो गया था कि राज्यभर के कई प्रमुख राजनीतिक नेताओं ने पतरघट पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। आम जनता में भी पुलिस को लेकर आक्रोश था, खासकर सिर नहीं मिलने को लेकर।
एसपी की तत्परता से मिली राहत
एसपी हिमांशु कुमार द्वारा मामले को व्यक्तिगत रूप से गंभीरता से लेने और तेजी से कार्रवाई करने से पीड़ित परिवार और आम लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं एसडीपीओ सदर और पुलिस की टीम लगातार शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।
रिपोर्ट:- दिवाकर कुमार दिनकर