SAMASTIPUR : नगर थानाक्षेत्र के मगरदही मुहल्ला के वार्ड 36 में शुक्रवार शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मुफस्सिल थानाक्षेत्र के जितवारपुर बुल्लेचक निवासी अशोक राय के 22 वर्षीय पुत्र आयुष राज उर्फ छोटू के रूप में बताई गई है. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे नगर थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार जितवारपुर बुल्लेचक निवासी अशोक राय के 22 वर्षीय पुत्र आयुष राज उर्फ छोटू इंटर का छात्र थे. वह मगरदही मोहल्ला स्थित ननिहाल में रहकर पढाई करते थे. परिजनों ने बताया कि शनिवार शाम आयुष अपने ननिहाल मे घर सामान लेने बाइक से किसी दोस्त के साथ दुकान जाने के लिए निकला था. इस दौरान रास्ते में किसी ने आयुष उर्फ छोटू को गोली मार दिया.
report - sanjiv tarun