BIHAR CRIME- शर्मनाक! सात और पांच साल के भाई-बहनों के साथ किया दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौनाचार, कुकृत्य करनेवाला आरोपी गिरफ्तार

BIHAR CRIME- इंसानियत को शर्मसार करते हुए सात और पांच साल के भाई बहनों से रेप और अप्राकृतिक यौनाचार का मामाल सामने आया है। बताया गया कि यह कुकृत्य पड़ोस के युवक ने किया। जिसके बाद अब गांव के लोग भी हैरान रह गए

BIHAR CRIME- शर्मनाक! सात और पांच साल के भाई-बहनों के साथ कि
बच्चों से किया कुकृत्य- फोटो : रंजन कुमार

SASARAM -जघन्य कुकृत्य की एक अजीबोगरीब खबर सासाराम रोहतास जिला से सामने आई है। जहां बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के दिनारा के एक गांव में दो छोटे-छोटे बच्चे बच्चियों के साथ दुष्कर्म अप्राकृतिक यौनाचार की खबर आई है। इस संबंध में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

बताया जाता है कि घर में अकेली पाकर 7 वर्षीय बच्ची तथा उसका 5 वर्षीय भाई दोनों के साथ पड़ोस का एक युवक ने यौनाचार किया। छोटे छोटे भाई बहनों दोनों के साथ एक ही युवक द्वारा कुकर्म किए जाने से गांव में सनसनी फैल गई। पीड़ित बच्चों की मां जब घर पहुंची तो यह सब देखकर दंग रह गई। दोनों बच्चे चीख पुकार कर रहे थे। 7 वर्षीय बच्ची ने सारी वारदात अपनी मां को बताया। 

इसके बाद जब पीड़ित बच्चों की मां आरोपी से पूछताछ करने लगी, तो आरोपी तथा उसका भाई दोनों गलीगलौज तथा धमकी देने लगा। अंततः मामला पुलिस के पास पहुंची। पुलिस में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हनुमान कुमार को दिनारा से गिरफ्तार कर लिया। जबकि अपने आरोपी भाई को बचाने की कोशिश करने वाले आरोपी के भाई टेंपुल कुमार फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। 

बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि घर में अकेला पाकर पड़ोसी ने यह कुकृत्य किया है। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वही दोनों बच्चों का मेडिकल जांच कराया गया।

NIHER

report - ranjan kumar

Editor's Picks