Bihar Crime News: बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, , मुंगेर में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
बिहार के मुंगेर में एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. यहां अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से कई अवैध सामग्री बरामद हुई है.

Bihar News: बिहार एसटीएफ को अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश करने और बड़ी संख्या में अर्द्धनिर्मित अवैध आग्नेयास्त्र एवं हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद करने में सफलता मिली है. अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश मुंगेर में हुआ. मुंगेर जिला में मिनीगन फैक्ट्री का उदभेदन करते हुए पुलिस ने राजाराम सिंह सहित दो अन्य हथियार कारीगर को अर्द्धनिर्मित अवैध आग्नेयास्त्र एवं हथियार बनाने वाले उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी एवं गंडक नदी के बीच तारापुर दियारा में छापेमारी कर एक सक्रिय मिनीगन फैक्ट्री का सफलतापूर्वक उदभेदन किया गया तथा हथियार बनाने वाले तीन कारिगरों राजाराम सिंह पिता लभर सिंह ग्राम सीताकुंड डीह बिंदटोली थाना मुफस्सिल जिला मुंगेर, विपिन सिंह उर्फ विकिया सिंह पिता राम बहादुर सिंह ग्राम लक्ष्मीपुर गढ़गैरा पहाड़ थाना मुफस्सिल जिला मुंगेर एवं सौरभ कुमार पिता भूषण सिंह ग्राम सीताकुंड डिह बिंदटोली थाना मुफस्सिल जिला मुंगेर को निर्मित एवं अर्द्धनिर्मित अवैध आग्नेयास्त्र तथा हथियार बनाने वाले अन्य उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने देशी पिस्टल-03, अर्द्धनिर्मित देशी पिस्टल-01, जिंदा कारतूस-02, मैगजीन-05, बेस मशीन-04, ड्रील मशीन-01 सहित मोबाईल-03 एवं भारी मात्रा में कच्चे माल और आग्नेयास्त्रों के उत्पादन में उपयोग किए जाने वाले अन्य उपकरण बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अपराधकर्मी राजाराम सिंह एवं विपिन सिंह उर्फ बीकिया सिंह के विरूद्ध मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना में आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज है।
पटना से अनिल एवं मुंगेर से मो. इम्तियाज खान की रिपोर्ट