मुंबई में लूट, बिहार में ठिकाना : मुजफ्फरपुर में STF ने मुंबई के लुटेरों का किया 'गेम ओवर' दो शातिर गिरफ्तार, करोड़ों का सोना बरामद

बिहार STF की विशेष टीम ने मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर मुजफ्फरपुर जिले के बेला थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों अपराधी नवी मुंबई में हुई करोड़ों रुपये की सनसनीखेज लूट में शामिल थे।

मुंबई में लूट, बिहार में ठिकाना : मुजफ्फरपुर में STF ने मुंब

Muzaffarpur -  बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अंतर्राज्यीय अपराधियों के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. एसटीएफ की विशेष टीम ने मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाकर मुजफ्फरपुर जिले के बेला थाना क्षेत्र से दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी नवी मुंबई में हुई करोड़ों रुपये की सनसनीखेज लूट की वारदात में शामिल थे और बिहार में शरण लेकर छिपे हुए थे. 

करोड़ों की लूट का अंतर्राज्यीय कनेक्शन

यह पूरी कार्रवाई नवी मुंबई के 'संगम गोल्ड ज्वेलर्स' में हुई लूट से जुड़ी है. बीते 22 दिसंबर 2025 को अपराधियों ने नेरुल स्थित इस दुकान से करीब 2 करोड़ 62 लाख 26 हजार रुपये मूल्य के सोने के आभूषणों को हथियारों के बल पर लूट लिया था. वारदात के बाद से ही मुंबई पुलिस लगातार इन लुटेरों का पीछा कर रही थी, जिसके बाद बिहार एसटीएफ के साथ मिलकर मुजफ्फरपुर में छापेमारी की योजना बनाई गई. 

छापेमारी में लूट का सोना और मोबाइल जब्त

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान रामानंद यादव उर्फ आनंद यादव (गोरखपुर, यूपी) और रामजन्म गोंड (आजमगढ़, यूपी) के रूप में हुई है. एसटीएफ ने इनके पास से लूटे गए आभूषणों का एक हिस्सा बरामद किया है. पुलिस द्वारा जब्त किए गए सामानों में सोने के 2 हार सेट, 2 सोने की चेन (लोकेट सहित), 4 पीस कान के झुमके और वारदात में इस्तेमाल किए गए 2 मोबाइल फोन शामिल हैं. 

STF और मुंबई पुलिस का ज्वाइंट स्ट्राइक

इस कार्रवाई को एनआरआई सागरी पुलिस थाना (नवी मुंबई) में दर्ज कांड संख्या 469/25 के आधार पर अंजाम दिया गया है. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तकनीकी सर्विलांस के आधार पर अपराधियों की लोकेशन मुजफ्फरपुर के बेला थाना क्षेत्र में ट्रैक की थी. घेराबंदी कर पकड़े गए इन अपराधियों के पास से बरामद सोने के गहनों की शिनाख्त मुंबई की घटना से की गई है. 

बिहार में छिपा था लूट का नेटवर्क

इस गिरफ्तारी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराधी दूसरे राज्यों में बड़ी वारदातों को अंजाम देकर बिहार को अपनी सुरक्षित पनाहगाह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, एसटीएफ की मुस्तैदी ने इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह के नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है. पुलिस अब इन अपराधियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लूट का बाकी हिस्सा कहाँ है और बिहार में इनके और कौन से मददगार छिपे हुए हैं।

Report - mani bhushan sharma