Bihar Crime News : सारण में आभूषण लूटकांड का उद्भेदन, वांछित अपराधी दो साथियों के साथ गिरफ्तार, पिस्टल-गोली सहित लूटे हुए आभूषण बरामद

सारण में हुए आभूषण लूटकांड का बिहार एसटीएफ ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने वांछित अपराधी रूपेश कुमार सिंह उर्फ काली सिंह को दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है.

Bihar Crime News
Bihar Crime News- फोटो : news4nation

Bihar Crime News : बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं सारण जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सारण जिला का वांछित अपराधी रूपेश कुमार सिंह उर्फ काली सिंह अपने दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किया है. पुलिस ने सारण जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के काली सिंह के साथ ही सारण के ही इशुआपुर थानाक्षेत्र के सिद्दू सिंह को मढ़ौरा (सारण) थाना क्षेत्र से छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र एवं अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर आभूषण व्यवसायी सागर सोनी को उसके दुकान से लूट के आभूषण के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त अपराधकर्मियों द्वारा लूटे गए आभूषण को सागर सोनी के पास बेच दिया गया था। इनके पास से एक पिस्टल, 10 जिन्दा कारतूस, 19.20 ग्राम स्मैक , सोना 33.69 ग्राम,  नगद राशि- 9200 रूपये, मोबाईल- 01, मोटरसाईकिल- 02 बरामद हुआ. 


पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधकर्मियों के विरूद्ध सारण जिला के विभिन्न थानों में लूट एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है।  

Editor's Picks