N4N डेस्क: बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ लगातार प्रयासरत है. नीत नए उपाय और प्रयास कर रहे है लेकिन इन तामम प्रयासों के बावजूद विभाग की काली भेडे पुरे सिस्टम में छेद कर अपना उल्लू सीधा करने से हिचक नहीं रहे है. इसी की बानगी दिखी है बेगुसराय में जहा एक आर्म्स डीलर मज़े से शिक्षक बनकर मासूमो को पढ़ा रहा है.