Bihar crime - झारखंड के ट्रक ड्राइवर की बिहार में गोली मारकर हत्या, रोड किनारे मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

bihar crime - झारखंड से ट्रक लेकर पटना आ रहे ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी है। आज ड्राइवर का शव सड़क किनारे हुए फेंका हुआ बरामद किया गया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।

Bihar crime - झारखंड के ट्रक ड्राइवर की बिहार में गोली मारकर

Nawada - नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के अंधरवारी मोड़ के पास पावर ग्रिड के पास एक अधेड की शव को पुलिस ने बरामद किया है। जिसे गोली मारकर हत्या कर देने की बात सामने निकल कर आई है। मृतक की पहचान झारखंड राज्य के कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के जोगीडीह गांव के निवासी 50 वर्षीय सुरेंद्र पंडित के रूप में पहचान की गई है। वही मौके पर पहुंचे डीएसपी गुलशन कुमार ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर पुर मामला की बारीकी से जांच करवाया है। जहां मृतक की शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक अधेड को क्यों गोली मारी गई यह पुलिस इस मामला की जांच शुरू कर दी है। 

ट्रक लेकर पटना जा रहा था

 बताया जाता है कि मृतक झारखंड से ट्रक लेकर बिहार के पटना जा रहा था इसी दौरान रजौली में ट्रक लगा है और ट्रक से लगभग 2 किलोमीटर दूर मृत  वस्था में रोड में रोड के किनारे से पुलिस ने बरामद किया है। वहीं इस पूरे मामला की जांच परिवार से भी विशेष पुलिस ने पूछताछ किया है जहां परिवार के लोगों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है। जिसके बाद पुलिस जो है। जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद इलाका में सनसनी फैल गई है। 

बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर को गोली मारकर शव को रोड के किनारे फेंक दिया लेकिन किसी भी लोगों को थोड़ी सी भी भनक नहीं लगी है। आज शव देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया था। वहीं इस पूरी घटना के बाद डीएसपी गुलशन कुमार के द्वारा बताया गया है एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या का मामला सामने निकलकर आया है। पुलिस ने इस मामला में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की जांच करने में जुट गई है। घटना के बाद परिवार के लोगों से विशेष बातचीत की गई है जल्द ही इस पूरे मामला की खुलासा भी किया जाएगा।

रिपोर्ट - अमन सिन्हा



Editor's Picks