शर्मनाक! दहेज के लिए पिता ने की आठ साल के बेटे की हत्या, शव के लिए पत्नी के परिजनों से मांग लिए इतने रुपए

Vaishali - वैशाली जिले में एक रिश्ते को तार-तार कर दे करने वाली घटना सामने आई है। पिता ने ही अपने बेटे के लिए जल्लाद बन गया और उसे मौत की घात उतार दिया है। जहां चकलहलाद गांव में 8 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या उसके ही पिता द्वारा कर दिया गया है। मृतक की पहचान विश्वजीत कुमार उर्फ सन्नी के रूप में हुई है वो राजीव कुमार के पुत्र था और नवम कक्षा में पढ़ाई करता था।
मृतक किशोर की मां बबीता कुमारी ने वैशाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बबीता ने बताया कि वह पिछले 8 महीने से ससुराल में विवाद के कारण अपने मायके में रह रही थी। तभी उन्हें सूचना मिली कि उनके बेटे की हत्या कर दी गई है। और शव को ससुराल वालों द्वारा ठिकाने लगाए जा रहे हैं। इसके बाद किशोर के मां ने वैशाली थाने की पुलिस अधिकारी को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया। मामले की जांच जारी है।
मृतक किशोर के नाना कृष्णदेव प्रसाद सिंह ने बताया कि अपनी पुत्री की शादी 2008 में किए थे शादी के बाद घर में दहेज कम देने को लेकर पारिवारिक विवाद हो रहा था। किसी तरीके से वह गुजर बसर कर रही थी। जब 2024 में उसके देवर का शादी हुआ तो उसके बाद परिजनों ने उसे इतना प्रताड़ित करना शुरू कर दिया कि वह तंग आकर मायके में रहने लगी। इसी दौरान उन लोगों ने नाती को हत्या कर दिया। आसपास के लोगों के द्वारा मुझे सूचना मिली कि आपकी नाई की मौत हो गई है। जब वहां पहुंचे तो वे लोग शव की सौदे करने की बात करने लगे थे जब उनकी बात नहीं माने तो गांव के लोगों के साथ वे लोग हम लोग के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया था। इसी दौरान शव को भी घर से गायब कर ठिकाने लगाने चले गए। जिसकी सूचना वैशाली थाने की पुलिस अधिकारी को दिया जिसके बाद पुलिस ने देर रात शव को गंगा घाट से बरामद कर लिया।
बबीता ने इस मामले में पांच लोगों पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। आरोपियों में विपीन कुमार, राजीव कुमार, चंदेश्वर भगत, प्रेमशीला देवी और निमा कुमारी शामिल हैं। सभी आरोपी चकलहलाद के रहने वाले हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक किशोर के दादा चंदेश्वर भगत और चाचा विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में वैशाली थाना अध्यक्ष है रविंद्र पाल ने बताया कि किशोर की हत्या करने मामले में उसके मा के द्वारा ससुराल वालों पर प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी। मामले के जांच पड़ताल के दौरान किशोर के चाचा और दादा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दी जाएगी बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।