LATEST NEWS

BIHAR CRIME - नेपाली करेंसी और यात्रियों से चुराए इतने मोबाइल फोन के साथ युवक को रेल पुलिस ने किया गिरफ्तार

BIHAR CRIME - माघी पूर्णिमा को लेकर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई गई है। इसी दौरान RPF ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान उसके पास यात्रियों से चुराए गए मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. साथ ही नेपाली करंसी भी जब्त किया गया है।

BIHAR CRIME - नेपाली करेंसी और यात्रियों से चुराए इतने मोबाइल फोन के साथ युवक को रेल पुलिस ने किया गिरफ्तार
नेपाली चोर को जंक्शन से किया गिरफ्तार- फोटो : रिषभ कुमार

VAISHALI - जिले में ऑपरेशन यात्री सुरक्षा अभियान के तहत आरपीएफ ने चोरी के चार मोबाइल एवं पर्स, नेपाली करेंसी एवं अन्य सामानों के साथ एक नेपाली चोर को गिरफ्तार किया है। मामले में कर आवश्यक कार्रवाई के बाद चोर को जीआरपी को सौंप दिया गया है। जीआरपी गिरफ्तार चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है। बताया गया कि चोर छिनतई एवं लूट मामले में पूर्व में गिरफ्तार युवक भी जेल जा चुका है। 

इस संबंध में आपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर साकेत कुमार ने बताया कि माघी पूर्णिमा के मौके पर हाजीपुर स्टेशन परिसर एवं सर्कुलेटिंग एरिया में लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए उप निरीक्षक राकेश कुमार, नरसिंह यादव, सहायक अवर निरीक्षक अरविंद कुमार व अन्य पदाधिकारियों के साथ ऑपरेशन यात्री सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या एक के दक्षिण छोड़ पर कैरज ऑफिस के पास एक संदिग्ध युवक को रोका गया। 

बताया गया कि पुलिस को देख युवक भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया है। युवक के पास से पुलिस ने चार मोबाइल पर्स एवं उसमें रखे पांच हजार रुपये नेपाली करेंसी बरामद किया है। बरामद मोबाइल के संबंध में पूछताछ करने पर युवक ने कोई कागजात एवं अन्य जानकारी नहीं दिया तथा युवक ने मोबाइल का लॉक भी नहीं खोल सका 

यात्रियों से चुराया था फोन

प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि वह चारों मोबाइल मोतिहारी से मुजफ्फरपुर के बीच यात्रियों का चोरी किया हुआ है। वहीं पर्स के संबंध में भी उसने कोई जानकारी नहीं दिया है।

REPORT - RISHAV KUMAR

Editor's Picks