Bihar Crime - बड़े प्राइवेट स्कूल में दलित महिला सफाई कर्मी से दुष्कर्म, विकलांग शिक्षक पर लगा आरोप

Bihar Crime - हाजीपुर के बड़े प्राइवेट स्कूल में काम करनेवाली महिला सफाईकर्मी ने यहां के शिक्षक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि शिक्षक ने उसे मारने की धमकी भी दी है।

Bihar Crime - बड़े प्राइवेट स्कूल में दलित महिला सफाई कर्मी
वैशाली के स्कूल में महिला सफाईकर्मी से दुष्कर्म- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali - बिहार के वैशाली जिले में स्थित हाजीपुर के संत पॉल एकेडमी में एक दलित महिला सफाई कर्मी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने विकलांग शिक्षक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है।  घटना 21 अप्रैल की दोपहर 3 बजे की है। पीड़िता स्कूल के वॉशरूम की सफाई कर रही थी। आरोपी शिक्षक विजय सिंह ने वॉशरूम में महिला को अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी। 

पीड़िता ने बताया कि अगले दिन 22 अप्रैल को जब वह स्कूल पहुंची, तो आरोपी शिक्षक ने उसे फिर से परेशान किया। इसके बाद महिला ने घर जाकर अपने पति को पूरी घटना बताई। 23 अप्रैल को पीड़िता ने डायल 112 पर कॉल कर मदद मांगी। पुलिस ने उन्हें हाजीपुर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी। आरोपी शिक्षक विजय सिंह बिदुपुर के मनियारपुर का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि संत पॉल स्कूल के सफाई कर्मचारी द्वारा इस स्कूल के एक शिक्षक पर रेप का आरोप लगाते हुए नगर थाने में आवेदन दिया गया था। जिस पर नगर थाने में कांड दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Nsmch

Report - rishav kumar

Editor's Picks