Bihar Accident - छोटे भाई की शादी की खरीदारी करने बाइक सवार युवक को टैंकर ने रौंदा, मौके पर हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
Bihar Accident - छोटे भाई की शादी का सामान खरीदने बाजार आए बाइक सवार युवक को टैंकर ने रौंद दिया। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

Vaishali - हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग के नगर थाना क्षेत्र के जढुआ करणपुरा के निकट तेल टैंकर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग जुट गए। लोगों ने घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस एवं मृतक के परिवार वालों को दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वाले मौके पर पहुंचे गए।
घटना से आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। आक्रोशित लोग मृतक के परिवार वालों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। हंगामा बढ़ता देख घटना स्थल पर गंगा ब्रिज औद्योगिक थाना नगर थाने की पुलिस पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया। मृतक की पहचान गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर निवासी लाल बाबू दास के 25 वर्षीय पुत्र मनजीत कुमार बताया गया है।
नगर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम होने के बाद शव पुलिस ने परिवार वालों को सौंप दिया है। मृतक युवक के ससुर ने बताया कि अपने छोटे भाई अजीत कुमार की शादी के लिए बाजार करने जढुआ आ रहे थे। इसी दौरान तेल टैंकर ने धक्का मार दिया जिससे मौत हो गई। उनको एक पुत्री है।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि जढुआ करणपुरा मैं सड़क दुर्घटना में युवक की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर टैंकर को जप्त किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को शव सौंप दिया गया है।
Report - Rishav kumar