Bihar Crime - बहन-बहनोई की मौत के बाद शख्स ने भांजे को 20 साल तक किया पालन पोषण, फिर सम्पत्ति के लालच में ले ली जान, जानिए क्या है पूरा मामला
Bihar Crime - बहन बहनोई की मौत के बाद उसके छोटे बच्चे को पालने की जिम्मेदारी ली। लेकिन कलियुगी कंश मामा के इरादे कुछ और थे। उसने संपत्ति की लालच में भांजे की हत्या कर दी। जानें पूरा मामला

Vaishali - बिहार के वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के मझौली मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव में भांजे की जमीन हड़पने के चलते एक मामा कंश बन गया और अपने ही भांजे की हत्या कर शव को घर में बंद कर दिया। मृतक की पहचान 25 वर्षीय नासिर खान के रूप में हुई है।
नासिर खान स्वर्गीय आलउद्दीन खान के पुत्र था। उनके माता-पिता की मृत्यु 20 साल पहले हो गई थी, जिसके बाद से वह अपने ननिहाल में रह रहे था।स्थानीय लोगों के अनुसार नासिर का अपने मामा से जमीन को लेकर अक्सर विवाद होता था। यह घटना का खुलासा तब हुआ जब कमरे से दुर्गंध आने लगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया लेकिन इन घटना को लेकर मामा अनजान बना रहा। मौके पर पहुंची सराय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।
एफएसएल टीम ने घटनास्थल का फोरेंसिक निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतक के मामा कलीम खान को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गई है। सराय थाना अध्यक्ष मनी भूषण कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की पूरी जानकारी सामने आएगी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
Report - Rishav kumar