Bihar dowry murder - शादी को साल भी नहीं भी पूरा, बाइक की चाहत में पत्नी की गला दबाकर की हत्या

Bihar dowry murder - दहेज में बाइक नहीं मिलने पर युवक ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पिछले साल जुलाई में उनकी शादी हुई थी।

Bihar dowry murder - शादी को साल भी नहीं भी पूरा, बाइक की चा

Vaishali - जिले के सदर थाना क्षेत्र के मनूआ गांव से सदर थाने की पुलिस ने एक नव विवाहिता का शव उसके ससुराल से संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। और मामले की जांच पड़ताल करने में लग गई है। मृतका की पहचान मनुआ गांव निवासी नीतीश कुमार सिंह के 20 वर्षीय पत्नी रानी कुमारी बताई गई है। 

घटना के संबंध में मित्रता के परिजनों नघटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि सुबह 8:00 बजे सूचना मिली थी। लड़की की मौत हो गई है। उसके ससुराल पहुंचे तो बिस्तर पर लेटी हुई थी। गला पर निशाना था। दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा टॉर्चर किया जाता था। जुलाई 2024 में शादी किए थे। उसे वक्त भी दहेज किए थे। लड़का द्वारा लगातार होंडा शाइन बाइक की डिमांड की जा रही थी। हम बाइक नहीं दे पाए तो आज गला दबाकर हत्या कर दिया है। 

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि मनुआ गांव से एक विवाहिता काशव  बरामद हुआ है। पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। परिजनों द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होते  हीकार्रवाई की जाएगी।

Nsmch
Editor's Picks