LATEST NEWS

BIHAR CRIME - उधार में दिए पैसे मांगने गए युवक को चाकू मारकर किया घायल, हालत गंभीर

bihar crime - उधार में दिए अपने पैसों को वापस मांगने पर युवक पर जानलेवा हमला किया गया। उधार लेनेवाले ने युवक के सीने में चाकू घोंप दिया। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताला में भर्ती कराया गया है।

BIHAR CRIME  - उधार में दिए पैसे मांगने गए युवक को चाकू मारकर किया घायल, हालत गंभीर
उधार के पैसे मांगने पर चाकू मारकर किया घायल- फोटो : rishav kumar

VAISHALI। जिले के महुआ थाना क्षेत्र के लगुराव बिलदपुर गांव में  बकाया का पैसा मांगने गए युवक चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । घटना के बाद आसपास जुटे  स्थानीय लोगों और परिजनों  घायल को इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से घायल की स्थिति को नाजुक दिखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां गंभीर अवस्था में घायल का इलाज हाजीपुर सदन अस्पताल में चल रहा है। 

घायल की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के लगुराव बिलदपुर गांव निवास  कामेश्वर राय के 40 वर्षीय पुत्र इंदल राय बताया गया है। घटना के संबंध में घायल इंदल राय ने बताया कि गांव के ही लखेदर राय ने 1 वर्ष पूर्व  एक लाख रुपए उधार लिया था। आज उधर का पैसा मांगने गए थे। तभी हमसे गाली गलौज करने लगा गाली गलौज करने से मना किया तो घर के अंदर से चाकू लेकर आया और हम पर हमला कर दिया। चाकू हमारे सीने के पास लगा है।

report - rishav kumar

Editor's Picks