GOPALGANJ : जिले के नगर थाना क्षेत्र के तुरकाहां नहर के समीप से बुधवार को पुलिस ने एक युवक को हथियार व 12 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवक की निशानदेही पर पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव में छापेमारी कर बैंक के सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने उसके हथियार के लाइसेंस, राइफल, 10 कारतूस व 47 खोखा को बरामद कर लिया। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपित सुरक्षा गार्ड से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, नगर थाना की पुलिस ने थावे थाना क्षेत्र के फुलगुनी गांव निवासी विक्की शर्मा देसी कट्टा व 12 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित युवक से जब पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ की तो पता चला कि युवक नगर थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव निवासी बैंक के सुरक्षा गार्ड गुड्डू कुमार सिंह से कारतूस खरीदकर अपराध की वारदात को अंजाम देने का कार्य करते है। जिसके बाद पुलिस ने भेड़िया गांव में छापेमारी करते हुए बैंक के सुरक्षा गार्ड गुड्डू कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपित बैंक के सुरक्षा गार्ड के पास से पुलिस ने एक राइफल, हथियार का लाइसेंस, 10 कारतूस व 47 खोखा बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए बैंक के सुरक्षा गार्ड से पूछताछ कर कारतूस की खरीददारी करने वाले अन्य अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपित सुरक्षा गार्ड शहर के केडिया लेन स्थित शिवा गन हाउस से हमेशा कारतूस उठाया करता था। वहीं गन हाउस को सील करने की प्रकिया भी पुलिस कर रही है। पुलिस जल्द ही इस मामले में गन हाउस के संचालक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ करेंगी।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट