MOTIHARI : मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के जिला के कमान संभालते ही पुलिस एक्शन मोड में काम कर रही है। सोशल मीडिया पर पहाड़पुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हथियार के बल पर आर्केस्ट्रा में नर्तकी को नचाने का वीडियो वायरल हो रहा था। वीडियो एसपी को मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का सत्यापन कर देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है। वही आर्केस्ट्रा में प्रयोग किये गए हथियार बरामदगी के लिए छपेमारी में पुलिस जुटी है। गिरफ्तार सभी युवक पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बताए जा रहे है। पुलिस की कार्रवाई से अवैध हथियार प्रदर्शन करने वाले में हड़कंप मचा हुआ है।
पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बलुआ गाँव से पुलिस ने छापेमारी कर आर्केस्ट्रा में हथियार के साथ नर्तकी के साथ डांस करने वाले युवक व उसके तीन सहयोगियों को पहाड़पुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अरेरज डीएसपी रंजन कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया की मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक युवक का बंदूक के साथ आर्केस्ट्रा मे डांस करते विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की सूचना मिली थी। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर वायरल विडियो के सत्यापन के बाद अरेराज डीएसपी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने वायरल वीडियो के सत्यापन के बाद विडियो में दिख रहे युवक साहेब सिंह व उसके सहयोगी रंजीत कुमार, हरेन्द्र कुमार दास दीपक सहनी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगो के पास से एक देशी कट्टा दो जिन्दा कारतूस व चार मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया है। वही गिरफ्तार युवकों के खिलाफ पहाड़पुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस करवाई में जुटी है। वही पुलिस आर्केस्ट्रा में प्रयोग किये गए हथियार बरामदगी के लिए छपेमारी में जुटी है। छापेमारी टीम मे डीएसपी रंजन कुमार अंचल पुलिस निरीक्षक पूर्णकाम सामर्थ थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार के साथ संतोष कुमार जायसवाल नीलम कुमारी और सशस्त्र पुलिसकर्मी शामिल थे।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट