Bihar Crime: महज 7 घंटे में लूटकांड का खुलासा, लूट के सामान के साथ छह अपराधी गिरफ्तार

Bihar Crime: महज 7 घंटे में लूटकांड का खुलासा, लूट के सामान

Bihar Crime: महज 7 घंटे में कटिहार की मनिहारी पुलिस ने लूट की घटना को सुलझा लिया है. बता दें कि कटिहार मनिहारी थाना क्षेत्र में कार्य कर रहे पुल निर्माण कंपनी (DVL) से अपराधियों ने बंदूक के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था .

 एस डी पी ओ  ने एक प्रेसवार्ता कर बताया कि सोमवार की मध्य रात्रि मनिहारी अमदाबाद मुख्य सड़क के करहिया मोड़ के पास  गंगा पुल निर्माण कंपनी के कर्मियों से हथियार के बल पर एक वेल्डिंग मशीन ,दो कटर ग्रेडर,वेल्डिंग तार ,दो हेलोजन लाईट और बाइक लूट लिया था ,घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में दस सदस्यीय पुलिस पदाधिकारी की टीम की गठन किया गया .

पुलिस ने मजह सात घटने के अंदर लूट की घटना का उद्भेदन करते हुई पुलिस छह अपराधियों को गिरफ्तार करते हुई एक देशी कट्टा ,दो जिंदा कारतूस और लूटे गए समान बरामद कर लिया गया.

Nsmch

 एस डी पी ओ ने बताया कि लूटे गए समान को अपराधियों ने मिट्टी के नीचे गाड़ कर रखा थे ,यह सभी अपराधी मनिहारी थाना क्षेत्र के बघार पंचायत के मिर्जापुर गांव का रहने वाला है ,सभी गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks