PATNA : बिहार में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर से बिहार के एक बड़े बालू माफिया को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है। आदित्य मल्टीकॉम कंपनी से जुड़े अजय सिंह की गिरफ्तारी हुई है। यह गिरफ्तारी पटना से हुई है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बालू के अवैध कारोबार में प्रवर्तन निदेशालय ने कई दफे नोटिस देकर अजय सिंह को बुलाया था, लेकिन अजय सिंह हाजिर नहीं हो रहे थे। इसके बाद आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके पहले भी बालू के अवैध कारोबार में कई बालू माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है।
इनमें ब्रॉडसन कंपनी के निदेशक रहे अशोक कुमार, विधान पार्षद राधा चरण सेठ और उनका बेटा, बड़े बालू माफिया और राजद नेता सुभाष यादव की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। अभी हाल ही में ब्रॉडसन कंपनी से जुड़े एक निदेशक पुंज सिंह को भी प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। जिसे जेल भेज दिया गया है